फर्जी वीजा बनाकर लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 अपराधी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/04/2022): थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा दिनांक 16/04/2022 को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 गेट नं0 01 अट्टा मार्केट की ओर से अभियुक्त 1. मुकेश कुमार पुत्र युगल महतो नि0 ए-223, द्वितीय फ्लोर फाजलपुर मंडावली फाजलपुर, पूर्वी दिल्लीउम्र 40 वर्ष , 2. पीयुष पाण्डेय पुत्र गनेश प्रसाद पाण्डेय मूल नि0 नि0 84/4 मोहिल्या नगर अल्लाहपुर जोर्ज टाउन इलाहाबाद हाल नि0 119/8 नई मोहनपुरी थाना सिविल लाईन मेरठ उम्र 42 वर्ष को 15 नेपाली पासपोर्ट व 15 अदद फर्जी वीजा व 01अदद भारतीय पासपोर्ट व एक फर्जी वीजा, 10 स्टाम्प मोहर विभिन्न कम्पनी व नामो के, 2 स्टाम्प पैड, 03 पैन ड्राइव व 01 लैपटाँप डेल कम्पनी का व जामा तलाशी के कुल 4200 रू0, 05 मोबाईल फोन, 02 भारतीय पासपोर्ट, 02 आधार कार्ड , 02 निर्वाचन आई डी कार्ड, 01 पैनकार्ड, 02 एटीएम कार्ड, 01 आईडी के सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त व्यक्तियों को विदेश भेजने के लिये लाखों रूपये लेकर फर्जी वीजा तैयार किया करते थे । जिसके सबंध मे थाना सैक्टर-20 नोएडा पर मु0अ0सं0 166/22 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म का अपराधी है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।