पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने थाना नॉलेज पार्क का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/05/2022): दिनांक 12.05.2022 को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त-प्रथम, ग्रेटर नोएडा के साथ थाना नॉलेज पार्क का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा थाना परिसर में मौजूद जनता के सम्भ्रांत व्यक्तियों से थाना नॉलेज पार्क पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लिया गया।

हेड मोहर्रिर मालखाना को सरकारी सम्पत्ति के रखरखाव व थाना परिसर में मुकदमो से सम्बंधित खड़े वाहनों पर नंबरिंग (चिटबन्दी) करने के लिये हिदायत दी गई।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में थाना परिसर में सफाई व मरम्मत आदि कार्य का निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, डाक कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया तथा ग्राम अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य समस्त रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा थाना परिसर में खड़े लावारिस व सीज वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु टीम गठित कर, अभियान चलाकर ,सहायक पुलिस आयुक्त-प्रथम ,थाना प्रभारी को अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन में विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी को थानाक्षेत्र के दुराचारियों की नियमानुसार निगरानी/चैकिगं कराने हेतु, थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों,आई०जी० आर० एस०, पासपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त होने वाली आदेशिकाओं आदि का गुणवत्तापूर्ण, अन्दर समयावधि निस्तारण करने/कराने एवं थाने पर आने वाले सभी संभ्रात व्यक्तियों, महिलाओं-बच्चों एवं पीडित व्यक्तियों से मृदु व्यवहार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।