पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों के साथ किया जनसंवाद

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/05/2022): दिनांक 12/04/2022 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार द्वारा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व सम्बंधित एसीपी के साथ मय पुलिस बल थाना फेज 2 क्षेत्रांतर्गत पैदल मार्च किया गया और पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों व दुकानदारों/व्यापरियों के साथ जनसंवाद किया गया।

उनके द्वारा लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और क्षेत्र में प्रभावी पुलिस गश्त करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया जिससे यातायात सम्बन्धी क्षेत्र में जाम आदि की समस्या उत्पन्न न हो । नागरिकों से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया।

सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक किया गया।

नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु भी अपील की गई।

पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास गश्त करते हुए वहां निवास करने वाले लोगों से भी वार्ता की गई।