जिलाधिकारी गौत्तमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पोषण समिति की बैठक, बाल विकास के दिशा में सकारात्मक सुधार लाने पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/05/2022): जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में आज जूम ऐप पर जिला पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कन्वर्जेंस विभागों व स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के मध्य समन्वय सुनिश्चित कर जनपद में बाल विकास की दिशा में सकारात्मक सुधार लाना है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को जनपद में 5 साल तक के बच्चों में कुपोषण की स्थिति से अवगत कराया गया। वर्तमान में अल्प वजन के 5131 तथा गंभीर कम वजन के 1468 बच्चें है।

इन बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कर इनको वजन के सामान्य श्रेणी में लाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

समिति को यह भी अवगत कराया गया की पोषण पुनर्वास केंद्र में माह अप्रैल में 14 बच्चों को भर्ती कराया गया है। देश में दिनांक 20 जून तक नो वॉटर ओनली ब्रेस्टफीडिंग अभियान चलाया जाएगा।

शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शिशु के 6 माह पूरे होने तक सिर्फ स्तनपान कराए जाने की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसी उद्देश्य के चलते उपरोक्त अभियान के अंतर्गत सभी कन्वर्जेंस विभागों द्वारा यह प्रचार प्रसार किया जाएगा कि शिशु के जन्म के पश्चात छह माह की आयु पूर्ण करने तक उसे पानी घुट्टी या शहद आदि ना पिलाया जाए अपितु सिर्फ और सिर्फ स्तनपान कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।