अग्निशमन अधिकारियों ने विभिन्न कंपनियों/सोसायटी में जाकर आग लगने पर बचाव करने के सम्बन्ध में दी जानकारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/05/2022): दिल्ली में सीसीटीवी फैक्ट्री में लगी भीषण आग को देखते हुये पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर द्वारा फायर अधिकारियों को किसी हालात से निपटने के लिये अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्कूल/कालेज/कम्पनियों में जाकर आग लगने पर बचाव के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर किस प्रकार आग पर काबू पाया जाये तथा जनहानि से किस प्रकार बचाव किया जाये के सम्बन्ध में बताया जाये।

इसी क्रम में आज दिनांक 14.05.2022 को अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन इकोटेक तृतीय ग्रेटर नोएडा द्वारा मैसर्स-प्राईम कम्फर्ट प्रोडेक्टस प्रा0लि0 प्लाट न0-02बी/02 उद्योग केन्द्र ईकोटेक-03 ग्रेटर नोएडा, औद्योगिक भवन एवं मैसर्स-न्यू-वे होम्स प्रा0लि0 (ग्रीन आर्च सोसाइटी) प्लाट न0-जीएच-10ए टेकजोन-04 ग्रेटर नोएडा में उपस्थित कर्मचारियों/गार्डाे तथा उपस्थित अन्य व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी और मॉक ड्रिल कर उनको आग लगने पर आग पर काबू/बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।