चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 02 अभियुक्त व चोरी का माल खरीदने वाला कबाडी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (07/06/2022): दिनांक 06/06/2022 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.दिलीप साहू पुत्र बूंदेराम निवासी ग्राम दतौद, थाना बिलासपुर, जिला जानगीर, छत्तीसगढ वर्तमान पता लेबर कैम्प, जे.पी. विश्टाऊन, सेक्टर-135, नोएडा 2.श्यामल पुत्र माइकल निवासी बालूघाट, थाना कुंवरगंज, जिला दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता- लेबर कैम्प, जे.पी. विश्टाऊन, सेक्टर-133, नोएडा व चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी नईम पुत्र यासीन निवासी कस्बा फरीदनगर, थाना भोजपुर, जिला गाजियबाद वर्तमान निवासी ग्राम नंगली, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर को ग्राम नगली के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 104 चौक वॉल (ब्रास के) कीमत लगभग 01 लाख रूपये बरामद हुए है।

घटना का विवरणः

वादी सुरजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गाँव सालपुर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ वर्तमान निवासी फील्ड ऑफिसर एस.एस. सिक्यूरिटी, जे.पी. विशटाऊन, सेक्टर-128, नोएडा, थाना सेक्टर-126, नोएडा द्वारा दिनांक 05.06.2022 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा जे.पी. विशटाउन के निर्माणाधीन टावरों से प्लम्बरिंग का सामान (चौक वॉल) चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसका सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले तथा चोरी का माल खरीदने वाले कुल 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये कुल 104 चौक वॉल कीमत लगभग 01 लाख रूपये बरामद किये गये है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.दिलीप साहू पुत्र बूंदेराम निवासी ग्राम दतौद, थाना बिलासपुर, जिला जानगीर, छत्तीसगढ वर्तमान पता लेबर कैम्प, जे.पी. विश्टाऊन, सेक्टर-135, नोएडा।
2.श्यामल पुत्र माइकल निवासी बालूघाट, थाना कुंवरगंज, जिला दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता- लेबर कैम्प, जे.पी. विश्टाऊन, सेक्टर-133, नोएडा।
3.कबाड़ी नईम पुत्र यासीन निवासी कस्बा फरीदनगर, थाना भोजपुर, जिला गाजियबाद वर्तमान निवासी ग्राम नंगली, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 93/22 धारा 380/411/413 भा0द0वि0 थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।