नोएडा में युवक से 53 लाख रुपए की साइवर ठगी, पुलिस कर रही है मामले की जाँच

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा(08/06/2022): नोएडा से आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला नोएडा से साइबर ठगी का सामने आया है ।

जहां एक युवक से 53 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला आया है। थाना साइबर अपराध की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 137 पर रहने वाले हितेश रावत ने इस संबंध में अभी कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रीता यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पहले हाल ही में एक नाइजीरिया के युवक ने असम राइफल्स के एक महिला से 60 लाख रुपए की ठगी की थी। जिसके बाद साइबर क्राइम ने उस नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार कर लिया था। नोएडा में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार लोगों को समझाने का प्रयास करते रहती है।

 

जानें, कैसे हुई ठगी?

हितेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने शेयर बाजार में निवेश के लिए एक वेबसाइट पर ट्रेडिंग खाता खोला था उसने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने स्वयं को निवेश विश्लेषक बताकर उससे संपर्क किया और अलग-अलग खातों 53 लाख डलवा लिए।