नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की बैठक में हुई अहम चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 जनवरी 2024): सपा नोएडा महानगर की मासिक बैठक मोरना स्थित बारात घर में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी साथियों को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा झूठे वादे कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। प्रदेश सचिव रवि शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर-घर जाकर सपा कार्यकाल में भी कार्यों व नीतियों को बिना भेदभाव के बताने की जरूरत है।

वरिष्ठ नेता मोहम्मद तसलीम ने कहा कि सभी समाजवादी साथियों को निष्ठा पूर्वक काम करने की जरूरत है। कार्य करने वालों की पहचान राष्ट्रीय नेतृत्व स्वयं कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ नेता जगत चौधरी ने कहा कि सभी समाजवादी साथियों को एक-एक बूथ पर पहुंचकर वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम स्वयं करना चाहिए। एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व है। मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने किया। महासचिव विकास यादव व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव सहित संगठन के सभी लोगों ने बबली शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

मासिक बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में महासचिव विकास यादव, सुबे यादव, जयकरण चौधरी, अजब सिंह यादव, मोहम्मद नौशाद, टीटू यादव, दिव्यांशु यादव, वीरपाल प्रधान, विनोद यादव, लोकपाल यादव, लखन यादव, महंकार सिंह तंवर, योगेश भाटी, कवित गुर्जर, अनिल पंडित, राणा मुखर्जी, शादाब खान, उदय सिंह, रामवीर यादव, बिल्लू सैफी, सतवीर यादव और शादाब खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।