पुलिस चौकी में शराब पार्टी के बाद हुई मारपीट, एक पुलिसकर्मी घायल। मामले का वीडियो हुआ वायरल

टेन न्यूज नेटवर्क

मेरठ (01/08/2022): मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की योगीपुरम पुलिस चौकी पर शराब पार्टी के बाद दो सिपाहियों के बीच हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। इस खूनी संघर्ष में एक सिपाही घायल हो गया। पूरे मामले के वीडियो को सिपाही ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालाकि पुलिस मामले को दबाने में लगी है।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना को भी हटा दिया है। अब उन्हें साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। पहले दोनों सिपाही किराये पर साथ रहते थे। वहा भी इन दोनो के बीच विवाद होता रहता है।

योगीपुरम पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ओजस्वी मलिक और दीपक मलिक के बीच शनिवार देर रात शराब पार्टी के बाद मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। सिपाही ओजस्वी ने अपने कुछ साथियों को फोन कर चौकी पर बुला लिया और दीपक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। अन्य सिपाहियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। एक सिपाही ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। रात में घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने दीपक को अस्पताल में उपचार दिलाया

रविवार दोपहर तक पुलिस इस प्रकरण को छुपाती रही। इस बीच घटना का वीडियो वायरल हो गया। मामला अधिकारियों के पास पहुंचा तो दोनों सिपाहियों पर विभागीय जांच बैठाते हुए निलंबित कर दिया। थाना पुलिस मारपीट के दौरान चारपाई का कोना दीपक को लगने की बात कह रही है। दोनों सिपाहियों में से किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना को हटा दिया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम को थाने का चार्ज दिया गया है