यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 459 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत ई-चालान की गई कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11/08/2022): दिनांक 10/8/ 2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस/ नागरिक पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा सभी टोल प्लाजा पर डंकन ड्राइविंग का अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में जेवर टोल पर ड्रंकन ड्राइविंग अभियान चलाया गया एवं औद्योगिक संस्थानों को दिए गए निर्देश के अनुपालन में औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपने कर्मचारियों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए नोटिस चस्पा करने प्रारंभ कर दिए गए हैं।

पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन के मार्ग पर आवागमन के संबंध में तथा ध्वनि प्रदूषण के संबंध में नागरिक ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर 997100 9001 पर शिकायत नोट करा सकते हैं।

आज प्रवर्तन की कार्रवाई में किए गए ई चालान का विवरण निम्न प्रकार है-बिना हेलमेट 158, विपरीत दिशा 89, नो पार्किंग 80 , बिना सीट बेल्ट 47, रेड लाइट उलंगन 35, नंबर प्लेट 10, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी 14, अन्य 27, सीज वाहन 15, कुल योग ई चालान 459 की कार्यवाही की गयी है।