धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड चेन्ज कर मोटी रकम निकालने वाले गैंग के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार,

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24/08/2022): थाना फेस 2 पुलिस द्वारा दिनांक 23.08.2022 को पुस्ता से नया गाँव की तरफ आने वाली रोड पर आर.ओ. कम्पनी के पास से दो अभियुक्त 1. रोहित पुत्र सतवीर नि0 ग्राम बागू थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत उत्तर प्रदेश हालपता पाईन टावर 20 फ्लोर फ्लेट न0 2026 पैरामाउन्ट सौसाइटी तिलपता सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर 2. अमरेश कुमार उर्फ बिक्की पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम पहेसर थाना पकडी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हालपता गैस एजेन्सी पहलवान ट्रांसपोर्ट के बगल मे किराये का मकान देवला सूरजपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 अदद कार्ड विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 02 पीली धातू की चैन वजनी 28.330 ग्राम , 97500/- रु0 नगद व एक जाली वोटर आईडी कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट कार रजि0 न0 डीएल 2सीए पी 8075 बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में उक्त अभियोगो में धारा 411/467/468/471/34 भादवि की वृद्धि की गयी।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिन्होनें अब तक अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से उनकी जमा पूंजी निकाली गयी है, 03 घटनाओं का विवरण निम्न प्रकार है।

घटना न0ं-1.

दिनांक 22.08.2022 को मुकदमा वादिया ने सूचना दी थी कि दिनाकः- 9/08/2022 को उसका पुत्र एटीएम से पैसे निकालने गया था तब सुबह लगभग 8.00 बजे च्नदरंइ छंजपवदंस ठंदा ।.ज्.ड. नया गांव से पैसे निकालते समय कुछ लोगो ने धोखे से उसका एटीएम बदल दिया और पिन नम्बर भी देख लिया इसके बाद किसी एक्सिस बैंक एटीएम से उसके खाते से 02 दिन मे कुल 01 लाख रुपये निकाल लिऐ जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 363/2022 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत हुआ।

घटना न0ं-2

दिनांक 22.08.2022 को मुकदमा वादिया ने सूचना दी थी दिनांक 20/08/2022 को उसका पुत्र संदीप एटीएम से पैसे निकालने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम नया गांव गया था तभी कुछ अज्ञात लोगो ने उसके पुत्र द्वारा पैसे निकालते समय धोखे से पिन न0- देख लिया तथा एटीएम कार्ड भी चोरी कर लिया और उसके खाते से 6000 रुपये निकाल लिऐ इस सूचना पर मु0अ0सं0 0364/2022 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत हुआ।

घटना न0ं-3

दिनांक 22.08.2028 को वादी ने सूचना दी कि दिनांक 08/08/2022 को शाम 8.00 बजे मैं नया गाँव स्थित आईसीआईसीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था तभी कुछ अज्ञात लोगो ने धोखे से उसके पिन न0ं को देख कर एटीएम से पैसे निकालते समय देख लिया तथा उसका एटीएम चोरी कर दूसरा एटीएम दे दिया इसके बाद उसके खाते 10,500 रुपये निकाल लिए जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 365/2022 धारा 379/420 भादवि, अभियोग पंजीकृत हुआ।

 

अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण-

1-39 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के
2-02 अदद पीली धातू की चैन वजनी 28.330 ग्राम
3- 97500/- रुपये नगद
4-एक अदद जाली वोटर आईडीकार्ड
5- घटना में प्रयुक्त एक अदद स्विफ्ट कार रजि0 न0 डीएल 2सीएपी 8075