नोएडा ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण से पहले छलका ग्रामीणों का दर्द, क्या 15 हजार लोगों की जान की कोई कीमत नहीं?

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 अगस्त 2022): भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े नोएडा का गगनचुंबी बहुमंजिला इमारत “सुपरटेक ट्विन टॉवर” कुछ ही देर के बाद 2:30 बजे चंद सेकेंड में जमींजोद हो जाएंगे। आपको बता दें कि पहली बार अदालत के आदेश पर इतने बड़े बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है। धवस्तीकरण में अब महज कुछ घंटे बचे हैं।

लेकिन इसी के साथ ध्वस्तीकरण से महज 300 मीटर की दूरी पर बसे 15 हजार की आबादी वाले गांव के लोगों की धड़कने बढ़ गई, महज 300 मीटर की दूरी पर बसा गांव गेझा के लोगों का कहना है कि हमारे लिए प्रशासन के तरफ से कोई भी इंतजामात नहीं किए गए हैं।

एक निजी चैनल से बातचीत में ग्रामीणों ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि आखिर गांव के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, गांव में रहने वाले 15 हजार लोगों के जान की कोई कीमत नहीं है?

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी के लोगों के लिए 8एंबुलेंस की तैनाती की गई है लेकिन गांव के लोगों के लिए अबतक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।