आनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी ने 50 हजार रुपए आवेदक के खाते मे किए वापस

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29/09/2022): पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के थानों मे साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिसमें साइबर फ्रॉड से पीडित व्यक्तियों के फ्रॉड से निकाले गये रूपयों को त्वरित कार्यवाही करते हुये वापस दिलाये जा रहे है इसी क्रम में आवेदक नत्थी पुत्र मुरली निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, के साथ साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक के बायोमेट्रिक क्लोन करके ठगी कर ली थी।

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा साईबर सैल ग्रेटर नोयडा में की गयी जिसमें साइबर सैल ग्रेटर नोयडा द्वारा उक्त प्रकरण में तत्परता दिखाते हुये कुल 50,000 रु0 की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।