ए0एच0टी0यू0 टीम ने दो वर्ष पहले घर से निकली महिला को परिजनों से मिलवाया, परिजनों में खुशी की लहर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/10/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा दिनांक 14.06.2022 व 30.07.2022 को ए0एच0टी0यू0 टीम के द्वारा काउंसलिंग के दौरान अपना घर आश्रम सेक्टर 34 नोएडा में एक महिला ने अपना नाम उम्र-लगभग 34 वर्ष बताया। जिसको दिनांक 21.04.2020 कों थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम सेक्टर 34 नोएडा लाया गया।

उस समय महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मानसिक स्थिति ठीक होने पर उसने अपने पति का नाम निवासी अंजली बीट हाउस-20 बताया। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा गूगल मैप से इस गाँव को काफी सर्च किया तो गांव का नाम अंजली बीट हाउस 20 थाना-कैन्टामैन्ट, जिला शिलांग ,राज्य मेघालय मिला।

गूगल के माध्यम से थाना कैन्टामैन्ट का मोबाइल नम्बर निकाल कर वार्ता की गयी तो थाना कैन्टामैन्ट पुलिस ने उसी गाँव में जाकर महिला के पति श्री प्रेमसिंह को महिला के बारे में बताया तो महिला के पति ने बताया कि उक्त महिला मेरी पत्नि है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह दिनांक 22.12.2020 को घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी।

आज दिनांक 06.10.2022 को महिला को अपना घर आश्रम के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय के आदेशानुसार उसके पति प्रेम सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी-02 अंजलीबीट हाउस, 20 कैन्टामैन्ट, हरिजन कालोनी बड़ा बाजार,मेघालय के सुपुर्द की गयी।