नोएडा वासियों के लिए बड़ी खबर: नोएडा प्राधिकरण की इस योजना से लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 नवंबर 2022): नोएडा प्राधिकरण जल्द ही 7 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने से एकतरफ जहां नए रास्ते खुलेंगे वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के नए आयाम भी गढ़े जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि नोएडा प्राधिकरण की क्या योजना है और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बताती हैं कि, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे खाली पड़े स्थानों पर नए टाउनशिप बनाए जाएंगे। सेक्टर 145, पॉकेट सी 155,156,157,158,159 पर नए औद्योगिक टाउनशिप बनाए जाएंगे। इस क्षेत्र में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े एक हजार से अधिक इकाइयों को स्थापित करने की योजना है। जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 938 करोड़ रूपए का खर्च अनुमानित है। इस प्रोजेक्ट से 50 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा ।

इन जगहों पर व्यापार शुरू करने वाले इच्छुक व्यापारी Noida Authority की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर 01202425025,26,27 पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।