अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/11/2022): थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 14.11.2022 को भारत धर्मकांटा जीटी रोड छपरौला से दौराने चैकिंग अभियुक्तगण 1. प्रदीप उर्फ बौना पुत्र हरिराज उर्फ हरिकिशन निवासी मौहल्ला कावा कि सराय थाना देहली गेट जिला अलीगढ हाल पता एस्कोर्ट कालोनी रुपवास मोड थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष 2 गौरव पुत्र रोहताश निवासी रामपुर बदरपुर थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष को समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 1. मो0सा0 स्पलेन्डर रंग काला मो0सा0 न0 UP13A3266 व चेसिस नं0 MBLHA10CGHHA83069 जिप नेट हीरो पुक शक्ति फर्जी नम्बर प्लेट, 2.. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला सिल्वर रजि0न0 DL5SCQ0362 चैसिंस न0 MBLHAW121LHL17164 व इंजन न0 HA11EYLHL11232 सम्बन्धित मु0अ0स0 645/22 धारा 379 भादवि थाना कोशाम्बी गाजियाबाद, 3. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ग्रे ब्लैक बिना नम्बर ।चैसिंस न0 MBLHAW885AHG56131 व इंजन न0 HA10AGKHGE0489 है। जिसका वास्तविक नम्बर DL9SBV9124 है सम्बन्धित मु0अ0स0 374/19 धारा 379 भादवि थाना उद्योग विहार गुरुग्राम हरियाणा, 4. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक बिना नम्बर । चैसिंस न0 MBLHAW082JHK25243 व इंजन न0 HA10AHKHK19401 है।

उक्त मो0सा0 का वास्तविक नम्बर UP21CD5432 सम्बन्धित मु0अ0स0 172/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली गाजियाबाद, 5. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग सीएसवी बिना नम्बर । चैसिंस न0 MBLHAR088HHJA2374 व इंजन न0 HA10AGHHJG5199 वास्तविक नम्बर UK08AQ0041 सम्बन्धित मु0अ0स0 511/18 धारा 379 भादवि थाना दोघट जिला बागपत, 6. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक बिना नम्बर प्लेट चैसिंस न0 MBLHAW117MHG956319 व इंजन न0 HA11EVMHD40837 वास्तविक UP16CZ0814 नम्बर सम्बन्धित मु0अ0स0 752/22 धारा 379 भादवि थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, 7. स्कूटी टीवीएस रंग लाल रजि0न0 DL3SEF5066 चैसिंस न0 MD626AG7X2A10103 व इंजन न0 AG7AK2525354 सम्बन्धित मु0अ0स0 2493/21 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन MV THEFT दिल्ली, 8. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक रजि0न0 UP20AW4324 चैसिंस न0 MBLHA10CGGHJ85636 व इंजन न0 HA10ERGHJ65572, 9. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक रजि0न0 UP16BH0820 फर्जी नम्बर प्लेट जिम नेट पर चैक किया गया तो मो0सा0 CD110 होंडा ड्रीम मो0सा0 पंजीकृत है चैसिंस न0 MBLHAR07XJHCA4811 वास्तविक नम्बर UP14DQ7063 पंजीकृत है । इंजन न0 HA10AGJHCH1802, 10. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ब्लैक बिना नम्बर प्लेट चैसिंस न0 MBLHA10CGGHB8595 चोरी के तथा दोनो अभियुक्तगण से एक-एक चाकू नाजायज बरामद हुए।