साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम का औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10/12/2022): शुक्रवार 09 दिसंबर को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा थाना सेक्टर-113 के साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख रखाव सही ढंग से रखने, सीसीटीएनएस पर डाटा फीडिंग समय से करने व कार्यालय में साफ सफाई रखने के संबंध में निर्देशित किया गया। सभी पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत सहायता करने, महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने व भोजनालय, बैरक, थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए संबंधित को साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।

सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इसके बाद उनके द्वारा सेक्टर-75-सेक्टर-76 के मार्केट में पैदल मार्च करते हुए चेकिंग की गई। सभी महत्वपूर्ण स्थल पर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने व क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की रोककर तलाशी ली जा रही है एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।

सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु बताया गया है जिससे सड़क जाम की समस्या ना होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। फुट पेट्रोलिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है।

महिला सुरक्षा इकाई टीम द्वारा भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं से संवाद किया जा रहा है एवं उनको महिला हेल्पलाइन नंबर-181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड लाइन-1098 व पुलिस आपातकालीन सेवा-112 के बारे में जागरूक किया जा रहा है।।