फर्जी ऐड डालकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11/12/2022): दिनांक 10/12/2022 को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान खोलकर समाचार पत्रों व फेसबुक पर फर्जी ऐड डालकर युवाओं के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय वांछित सदस्य विपुल पुत्र मंगनपाल निवासी म0नं0 1094, मौ तिहाई कस्बा व थाना मवाना, जिला मेरठ को थाना क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर भारत आयुष्मान योग एवं खेलकूद प्रतिष्ठान नाम से एक संस्थान वर्ष 2020 में जनपद गजियाबाद से रजिस्टर्ड कराया गया था जिसका एक ऑफिस टीपी नगर सेक्टर-71 में खोला गया।

इसके बाद इनके द्वारा अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से सरकारी नौकरी दिलाने का फर्जी ऐड प्रसारित कराया गया जिसमें युवाओं से फार्म भरवाने व ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर सैकडों बच्चो के साथ करोडों रूपये की ठगी की गयी।

जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 1058/21 धारा 420/467/468/471/120बी आईपीसी थाना फेस-3 पंजीकृत किया गया था।