सांसद डॉ. महेश शर्मा ने संसद में गौतम बुद्ध नगर के होमबॉयर्स की चिंता को उठाया

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (21/12/22)

आज बुधवार को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉ॰ महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सरकार की नीतियों के कारण मध्यम वर्गीय खरीददार जो स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है व पीड़ित है उनकी समस्याओं को सदन के सामने रखा व भारत सरकार से त्वरित निस्तारण की अपील की।

महेश शर्मा ने सदन में कहा “आपके माध्यम से मेरे नोएडा, ग्रेटर नोएडा , गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में जो करोड़ों लोग आशियाने की तलाश में बिल्डर बायर समस्या के जाल में फंस गए हैं और आज स्थिति यह हो गई है कि मध्यम वर्गीय परिवार अपने जीवन की कमाई वहां पर इन्वेस्ट कर चुका हैं। 25% बिल्डर जेल जा चुके हैं या जेल जाने की कगार में है, लेकिन उन बायरो की समस्या समझिए वो आज बैंक का ब्याज भी दे रहे हैं और घर का किराया भी दे रहे हैं, उनको पोजिशन नहीं मिल रहा है । रेरा का गठन सरकार ने किया है लेकिन उसके माध्यम से भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बहुत सारे परिवार पीड़ित है। सरकार उस विषय में कोई उचित कार्रवाई कर उन बायरों को बचाए उनके हितों का संरक्षण करें मैं आपके माध्यम से सरकार के सामने यह पक्ष रखना चाहता हूं ।”