एमबीबीएस में दाखिला के नाम पर करोड़ों की ठगी, 2 महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (31/12/2022): शुक्रवार, 30 दिसंबर को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने ऑफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपयों की ठगी करने वाले 3 आरोपी तसकीर अहमद खान निवासी मुरादी रोड बटला हाउस ओखला थाना जामिया दिल्ली मूल पता के 60 अबुलफजल एन्कलेव ओखला दिल्ली, रितिक सिंह वैन्स उर्फ लवलीन कोर निवासी चाम्स कैशल राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल पता राजनगर एक्सटेंशन जिला गाजियाबाद, वैशाली पाल निवासी एन्कलेव सोसाइटी गाजियाबाद को 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों ने बताया कि हम लोगो के द्वारा डी 247/4ए सेक्टर 63 में एक आफिस खोलकर सैकड़ो छात्रो को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के लिये फोन, मैसेज व इन्टरनेट के माध्यम से सम्पर्क करके ऑफिस बुलाकर छात्रो की काउन्सलिंग करायी जाती है तथा छात्रो को सरकारी एमबीबीएस कॉलेजो में एमबीबीएस में दाखिला कराने का लालच देकर प्रत्यके छात्र से 15 से 30 लाख रूपये लेते थे और जब छात्र अपना दाखिला कराने कालेज जाते थे तो छात्रो को अपने साथ फर्जीवाड़ा होने का पता चलता था। आरोपी द्वारा सैकड़ो छात्रो के साथ करोड़ो रूपये की ठगी की गयी है।।