नववर्ष के जश्न पर पुलिस का पहरा, सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/01/2023): नववर्ष 2023 का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है बीते रात गतवर्ष शनिवार, 31 दिसंबर 2022 से लोगों का नववर्ष का जश्न मनाना शुरू हो गया है। नववर्ष के जश्न को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में सुरक्षा पहरा सख्त कर दिया है।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार नववर्ष की तैयारियों/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिशानिर्देश में शनिवार, 31 दिसंबर 2022 की नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड आर्डर रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह व सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पिनाक कमांडो, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ बाजारों, सार्वजनिक जगहों, मॉल, मेट्रो आदि स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए व बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की रोककर तलाशी ली जा रही है एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मेट्रो स्टेशन, मॉल्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्रोन कैमरो के माध्यम से भी लगातार भीडभाड,मेट्रो स्टेशन, मॉल तथा अन्य स्थानों पर नजर रखी जा रही है तथा उपरोक्त स्थानों पर डयूटीरत कर्मचारिगणोें तथा सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मियों को चेक किया जा रहा है।

साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कर रहे एवं सड़क जाम की समस्या न हो पाए। सभी मुख्य स्थानों/चौराहों पर पुलिसकर्मियों द्वारा टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को सड़क पर वाहन ना खड़ा करने तथा यातायात बाधित ना करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। और पुलिसकर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है। सभी होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है।

साथ ही नववर्ष के दृष्टिगत बाजारों, मॉल में महिलाओं की संख्या में अधिकता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा इकाई टीमों स्वयं सिद्धा टीम, एन्टी रोमियों स्क्वार्ड टीम आदि के भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिये निर्देशित किया गया है। महिलाओं से संवाद किया जा रहा है एवं महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया जा रहा है।