सरकारी एम.बी.बी.एस कालेजो मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले 25-25 हजार के तीन इनामिया ठग गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23/01/2023): थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी एम.बी.बी.एस कालेजो मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले 25-25 हजार के तीन इनामिया आरोपियों नीरज कुमार सिहं उर्फ अजय अरूण निवासी ग्राम महादेवा
जिला औरंगाबाद बिहार, अभिषेक आनन्द उर्फ सुनील निवासी कृष्णापुरी पटना बिहार और मौ0 जुबेर उर्फ रिजोल हक नि0 होजरानी मैक्स आस्पिटल के पास थाना मालवीय नगर दिल्ली को सेक्टर 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रूपये नगद, 6 पीली धातु चैन, 6 अंगूठी पीली धातु, 3 अंगूठी सफेद धातु ,एक ब्रेशलेट सफेद धातु, एक बाली पीली धातु, एक ब्रेशलेट सफेद धातु, 6 मोबाइल फोन एंड्रायड, 14 फोन कीपैड, 3 डायरी कैरियर जंक्शन, एक पैन कार्ड, चार ए.टी.एम, एक आधार कार्ड बरामद।

विवरणः

पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग डी 247/4ए सेक्टर 63 नोएडा में कैरियर जंक्शन नाम से एक कम्पनी चला रहे थे जिसमे हम एम.बी.बी.एस के सरकारी कालेजो में दाखिला कराने के लिये जिन व्यक्तियो के बच्चे नीट परीक्षा पास करके कुछ नम्बरो से सरकारी कालेजो में एडमिशन न होने के कारण रह गये थे उन बच्चो का डाटा एकत्र कर उनको जरिये फोन के माध्यम से उनको अपने संस्थान में बुलाते थे तथा उनको समझा बुझाकर तथा अपनी बातो में फंसाकर जो व्यक्ति हमारी बातो में आ जाता था उनके सरकारी एम.बी.बी.एस कालेजो में दाखिला कराने के लिये हम उनसे 15 से 30 लाख रूपये के मध्य नगद कैश तथा 20 प्रतिशत आनलाईन माध्यम से पैसे लेते थे हम उन्हे कालेज में एडमिशन कराने का फर्जी एलाटमेन्ट लेटर तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रदान करा दिया करते थे एडमिशन के लिये हमने तारीख निश्चित कर दी थी जो नीट के माध्यम से फिक्स थी वह दिनांक 19.12.2022 व 20.12.2022 थी हम लोगो ने 18.12.2022 को सभी लोगो को जब एलाटमेन्ट लेटर दिये जब उन्होने हमारे कहे अनुसार सारा भुगतान कर दिया था हमे पता था कि जब यह लोग एडमिशन के लिये कालेज में पहुँचेगे तो इनके एलाटमेन्ट लेटर फर्जी निकलेगे तो इन्हे कालेज से वापस कर दिया जायेगा इस लिये हम लोग 19.12.2022 को सुबह ही अपना सारा सामान कम्पनी से समेट कर फरार हो गये थे।

आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रूपये नगद 6 पीली धातु चैन, 6 अगुँठी पीली धातु, 3 अगुठी सफेद धातु ,एक ब्रेशलेट सफेद धातु, एक अदद बाली पीली धातु, एक अदद ब्रेशलेट सफेद धातु, 6 मोबाईल एंड्रायड फोन , 14 फोन कीपैड, 3 डायरी कैरियर जंक्शन, एक पैन कार्ड ,चार ए.टी.एम, एक आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।