फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02/02/2023): बुधवार, 1 फरवरी को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने दफ्तर खोलकर फर्जी आईडी की मोबाइल सिमों से कॉल करके इन्शोरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूअल कराने का लालच देकर व पॉलिसी को दोबारा शुरू कराने के लिये अपने फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कराकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाले 3 आरोपी इमरान निवासी गाजियाबाद, जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर निवासी गाजियाबाद और रोहित सैनी निवासी बुलन्दशहर को घटनास्थल ए-146, सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ए-146, सेक्टर-63, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर में एक ऑफिस खोलकर, फर्जी आईडी की मोबाइल सिमो से कॉल करके इन्शोरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूअल कराने का लालच देकर व दोबारा शुरू कराने के लिये अपने फर्जी बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर कराकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी की।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लैपटॉप, 05 डैस्कटॉप कम्प्यूटर, 15 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड, 01 प्रिन्टर, 08 एटीएम कार्ड, 04 डायरी, 05 रजिस्टर, 43 पेज डाटा शीट, 04 मोहर व 03 चैक बुक बरामद किये गये है जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 420/467/468/471/34 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।