बाइक बोट स्कीम कंपनी GIPL दिवालिया घोषित | NCLT इलाहाबाद

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 फरवरी 2023): बाइक बोट स्कीम के जरिए हजारों करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी GIPL को लगा बड़ा झटका। NCLT इलाहाबाद ने आज सुबह 10:45 में आइटम नंबर 1 में GIPL कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया है।

इस बाबत नोबल कॉपरेटिव बैंक के एडवाइजर वी.के.शर्मा ने टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि ” नोबल कॉपरेटिव बैंक के द्वारा ही कंपनी के खिलाफ जनवरी 2022 में आवेदन दर्ज किया गया था और आज NCLT इलाहाबाद ने कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया है।”

वी.के.शर्मा ने कहा कि “कंपनी के खिलाफ कई हजार करोड़ रुपए की ठगी के शिकायत दर्ज हैं। कंपनी ने कई लोगों को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाया है।” इसी क्रम में सबसे पहले नोबल कॉपरेटिव बैंक द्वारा कंपनी के खिलाफ आवेदन दिया गया था, और अब NCLT द्वारा इस मामले में कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया है।