सरकारी योजनाओं के नामपर ठगी करने वाले 08 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17/02/2023): थाना सेक्टर 63 व साईबर हेल्पलाईन मुख्यालय सेक्टर 108 नोएडा टीम के संयुक्त प्रयास से गुरुवार 16 फरवरी को एच 15 सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्ध नगर से आरोपी सौरभ शर्मा निवासी गउशाला फाटक कैलाश नगर गाजियाबाद, लक्ष्य वशिष्ट निवासी गंगा एनक्लेव आरएन रिसोर्ट मोदीनगर गाजियाबाद, सतेन्द्र कुमार पाल निवासी हाल पता आदित्य मॉल के पास मकनपुर गाजियाबाद मूल पता- पूणिया जमालपुर थाना मदनापुर शाहजहॉपुर उ0प्र0, हरिओम गौतम निवासी सैक्टर 09 विजयनगर गाजियाबाद, अमन कुमार निवासी हाल पता बहरामपुर गाजियाबाद मूल पता गॉव- खाना शिकारपुर थाना स्योहरा जिला बिजनौर, नकुल कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी कैलाश नगर विजयनगर गाजियाबाद, रोहित कुमार निवासी हाल पता सैक्टर 73 सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नोएडा मूल पता खगौड़ा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर और हर्ष कुमार निवासी हाल पता सैक्टर 73 सुन्दर फार्म हाउस के पास सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नौएड़ा मूल पता गांव पवासा थाना बहजोई सम्भल को गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से 10 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 21 मोबाईल फोन, 17 डेबिट कार्ड , 28000 रूपये नकद व 5 फर्जी लोन स्वीकृति पत्र बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 मु0अ0सं0 81/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत है।

अपराध करने का तरीका

आरोपी द्वारा एच 15 सेक्टर 63 थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक ऑफिस खोलकर फर्जी आईडी की सीम से कॉल करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोन लेने के इच्छुक व्यक्तियों से फर्जी वाडा कर धोखाधड़ी से फाईल चार्ज, इश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा अपने बैंक खातों में यूपीआई व अन्य माध्यम से मंगवाते है तथा janlaxmifinance के नाम का फर्जी लोन स्वीकृत पत्र तैयार कर अपनी वेबसाईट janlaxmifinance.in पर अपलोड कर दिये जाते है तथा लोन लेने वाले व्यक्तियों को वाट्सअप के माध्यम से भेज दिये जाते है। जब लोन लेने वाला व्यक्ति आरोपियों द्वारा बनायी गयी janlaxmifinance.in पर अपने लोन का स्टेटस देखता है तो उसे अभियुक्तों द्वारा अपलोड किया गया फर्जी लोन स्वीकृत पत्र दिख जाता है। जिससे उन्हे यकीन हो जाता है कि उनका लोन स्वीकृत हो गया है तथा पैसा डाल देते हैं।।