गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई जा रहे हैं स्पेन | पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 फरवरी 2023): गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई एशियन गेम्स के क्वालीफाइंग चैंपियनशिप के लिए आज शनिवार को स्पेन के लिए रवाना होंगे। इसी साल चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होना है, जिनके लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। पैरा बैडमिंटन के लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन के कार्तागेना और विटोरिया शहर में किया जा रहा है। इस बाबत शनिवार को सुहास एलवाई स्पेन के लिए रवाना होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा चैंपियनशिप में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है साथ ही उन्हें एक सप्ताह का अवकाश पर दिया है।

सुहास एलवाई के नाम हैं ये शानदार रिकॉर्ड

कर्नाटक के हासन जिले में 2जुलाई 1983 को जन्मे सुहास एलवाई 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं। सुहास एलवाई के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह दुनिया के इकलौते नौकरशाह हैं जो पैरा-ओलंपिक में 2 पदक जीत चुके हैं। साल 2020 में टोक्यो पैरा ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था तो साल 2016 में एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। सुहास एलवाई को भारत सरकार ने साल 2021 में खेल क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार अर्जुन अवार्ड से नवाजा। साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिक सम्मान यश भारती से नवाजा गया।।