एप्प इंस्टॉल करवा कर करता था धोखाधड़ी, तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से किया पर्दाफाश

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा(01–06–2022): तेलंगाना पुलिस और नोएडा पुलिस ने एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर 2 में स्थित कॉल सेंटर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ओटीपी हासिल कर धोखाधड़ी करते थे। गिरफ्तार हुए आरोपी लगभग कई लोगों को चूना लगा चुका है।

 

पुलिस मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना प्रांतीय हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस बृहस्पतिवार को नोएडा पहुंची थी। पुलिस ने थाना फेस 2 पुलिस की मदद से नोएडा के सेक्टर 2 में चल रहे अवैध सेंटर पर छापा मारा। वहां से नीरज ,मुकेश, रोहित, आकाश और अन्य 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया ह। इन सबके खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज है।

 

मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी अलग-अलग सर्विस देने के नाम पर लोगों से संपर्क करते तो पीड़ितों से ऑनलाइन एक ऐप अपलोड करवाते थे। जैसे ही पीड़ित ऐप अपलोड करता था तो यह उनके खाते की ओटीपी पता करके भारी रकम निकाल लेते थे । अब तेलंगाना पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद जाएगी।