नोएडा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला का होगा आयोजन, जानें पूरी डिटेल्स

Govt. Inter collage Sector 12 Noida

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23/02/2023): जिला समन्वयक विज्ञान क्लब गौतमबुद्ध नगर अर्चना शिरोमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि तृणमूल स्तर के ग्रामीण प्रतिभागियों एवं जनसामान्य किसान, शिल्पकार, कारीगर, मिस्त्री परंपरागत उपचार करने वाले, विद्यार्थी तथा ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्रों से नहीं जुड़े हो तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा स्नातक डिग्री धारक ना हो , उनके द्वारा किए गये नवाचार, अविष्कार, खोज, सृजनात्मक एवं रचनात्मक शोधों एवं विचारों की पहचान करना एवं तकनीकी रूप से सहायता प्रदान करना है। शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित नव प्रवर्तकों को चिन्हित करते हुये जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने इनोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला के आयोजन के संबंध में बताया कि 06 मार्च को राजकीय इन्टर कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 200-250 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं प्रतिभागियों / भागिदारियों की उपस्थिति, विशेषज्ञों का चयन एवं खान-पान की व्यवस्था इत्यादि राजकीय इन्टर कॉलेज सेक्टर-12 नोएडा एवं जिला समन्वयक विज्ञान क्लब कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।

साथ ही इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यक्रम के आयोजन का विद्यालय स्तर पर तैयारियों का सफल संचालन राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा के प्रधानाचार्य अमित कुमार के द्वारा किया जाएगा। इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए फार्म एवं सम्बन्धित लिंक की जानकारी के लिए जिला समन्वयक विज्ञान क्लब गौतमबुद्धनगर अर्चना शिरोमणि, मोबाइल नम्बर 9818215135 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।।