जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामले, मॉल और स्कूलों में फेस मास्क हुआ जरूरी। पढ़ें पूरी गाइडलाइंस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15/04/2023): देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद अब इसका असर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी दिखाई दे रहा है। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए कार्यपालक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने एक गाइडलाइंस जारी किया है।

सीएमओ ने जारी किया गाइडलाइंस

कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक सभी कार्यालयों, स्कूल और कालेजों, अस्पतालों, सिनेमाघर और मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि भीड़- भाड़ वाले जगहों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें एक बार फिर से जिले में कोरोना के सभी गाइडलाइंस को फॉलो करने और सार्वजनिक जगहों पर लोगों के ज्यादा एकत्रित होने की पाबंदी और साथ ही नियमित रूप से समय पर हाथ धोने व सेनिटाइज करने और मास्क पहनने को कहा गया है।।