नोवरा एवं मिस्टी डांस अकादमी द्वारा भंगेल में हुआ ऑडिशन

नॉएडा – शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं में शामिल नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज यहाँ भंगेल में मिस्टी डांस अकादमी के साथ सम्मिलित रूप से एक डांस ऑडिशन आयोजित किया गया गया , संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा के ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है किन्तु इस प्रतिभा को निखारने के लिए मौकों  की बेहद कमी है , ऐसे में नोवरा जो की एक सामाजिक संस्था है ने अपनी ज़िम्मेदारी समझी और एक निजी अकादमी के संचालक ए आर रेहमान के साथ मिलकर इस ऑडिशन में आने वाले ग्रामीण बच्चों को निशुल्क प्रतिभा दिखाने और इनाम पाने का मौका दिया , इस दौरान तकरीबन 12 डांस ग्रुप शामिल हुए जिनमें से 4 को चुना गया , एवं 110 बच्चों ने सोलो (एकल) नृत्य पेश किया जिसमें से 22  बच्चों को चुना गया , चयनित बच्चों को नोवरा टीम के हाथों सर्टिफिकेट एवं मैडल दिया गया , इसके साथ ही उन्हें आगे होने वाले बड़े कार्यक्रम एवं इससे भी  बड़े मंच पर नृत्य प्रदर्शन के लिए मौका दिया जाएगा।
इस दौरान बच्चों ने भिन्न नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम , कुचिपुड़ी , हिप हॉप , वेस्टर्न , कंटेम्पररी आदि नृत्य पेश कर सबका दिल जीत लिया , श्री तोमर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा के ज़िन्दगी में किसी मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए , जितनी भी मेहनत वह आज कर रहे हैं , कल उसका फल अवश्य प्राप्त होगा।
इस दौरान श्री रेहमान , श्री निशांत चौहान , रिंकू चौहान , सलमान आदि बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित थे।