बकाया राशि भुगतान नहीं करने पर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को किया सील

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 अप्रैल 2023): नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर -56 में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त एक निजी विद्यालय द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की है। दरअसल नोएडा के सेक्टर – 56 में स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को नोएडा प्राधिकरण ने बकाया राशि भुगतान नहीं करने को लेकर सील कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

नोएडा प्राधिकरण ने उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया है । अधिकारियों ने कहा कि साल 1991 में स्कूल को 3549 वर्ग मीटर जमीन कुल जमीन की 20 फीसदी पर आवंटित की गई थी। जिसके बाद स्कूल के प्रबंधन ने आजतक कोई राशि नहीं दी। प्राधिकरण ने 3 सितंबर 2020 में भूमि आवंटन रद्द कर दिया था।

बता दें कि स्कूल पर प्राधिकरण के करीब 15.49 करोड़ रूपए बकाया है। स्कूल में 1500 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं।

1992 के बाद एक भी किस्त जमा नहीं किया

नोएडा प्राधिकरण की OSD वंदना त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-56 के ई-1ए के भूखंड पर स्कूल का निर्माण किया गया है। 1992 में भूमि कब्जा लिया गया और उस समय महज 20 फीसदी पैसे का भुगतान किया गया और बाकी के 80 फीसदी पैसे के लिए किस्त बनाई गई लेकिन 1992 के बाद एक भी किस्त में पैसे जमा नहीं किए गए। 11 अगस्त 2020 को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। 14 मार्च 2023 और 06 अप्रैल 2023 को भी कब्जा वापसी के लिए पत्र दिए गए। 21 अप्रैल 2023 को कब्जा वापसी के लिए नोटिस जारी कर तीन दिनों का वक्त दिया गया जिसके बाद 24 अप्रैल को कार्रवाई की गई है।

अभिभावकों ने किया हंगामा

नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा किया और स्कूल के प्रबंधन पर स्कूल को खोलने का दवाब बनाया।।