नोएडा वासियों के लिए गर्व की बात: गोल्ड मेडल से अलंकृत हुए ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 मई 2023): देश के प्रतिष्ठित एवं सुप्रसिद्ध ज्योतिषरत्न गुरुजी गौतम ऋषि गोल्ड मेडल सम्मान से अलंकृत हुए। गुरुजी गौतम ऋषि को सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित इनटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 में महृषि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ द्वारा गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया।लखनऊ में आयोजित इस अद्भुत कार्यक्रम में गुरुजी गौतम ऋषि को अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान ट्राफी से भी सम्मानित किया गया।

नोएडा वासियों के लिए गर्व की बात

नोएडा वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि नोएडा से वास्ता रखने वाले प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य गुरुजी गौतम ऋषि आज देश के अग्रणी ज्योतिषरत्नों में से एक हैं। गुरुजी को इंटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 में लखनऊ में गोल्ड मेडल सम्मान मिला।

बता दें कि इस कार्यक्रम में देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिष उपस्थित रहे। और इन सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में 12 वर्षो से नियमित रूप से समाज, देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी हस्तरेखा व वास्तु ज्ञान के माध्यम से लोगो की समस्याओं का निदान, जीवन का मार्गदर्शन के रूप में अपना योगदान देने हेतु व उत्कृष्ट कार्य करने पर अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि को ‘महृषि पराशर विश्व विद्यापीठ लखनऊ द्वारा “गोल्ड मेडल” से अलंकृत किया गया। और इनटरनेशनल सनातन धर्म ऐंड एस्ट्रोलॉजीकल समिट 2023 लखनऊ में गुरुजी गौतम ऋषि को “अवध ज्योतिष विभूषण सम्मान पत्र, ट्राफी, शॉल, पुष्प गुच्छ, रुद्राक्ष माला” पहनना कर सम्मानित किया गया।

यह अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन लखनऊ के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में स्तिथ कला मंडपम सभागार में आयोजित हुआ।