भारतीय विकास परिषद स्वर्णिम द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन, पूज्य संत श्री विजय कौशल जी के आशीर्वचन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (02 जून, 2023): भारतीय विकास परिषद, नोएडा द्वारा 31 मई 2023 को अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। अधिष्ठापन समारोह में पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन कहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा और राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना उपस्थित रहे। पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भारत में पारंपारिक परिवारिक विरासत सिर्फ शादी के कार्ड तक सीमित रह गई है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए आज बच्चे विदेशों में प्रवास कर जाते हैं और सिर्फ फोन के माध्यम से ही पारिवारिक संपर्क जुड़ा रहता है। इस तरह भारत की पारिवारिक विरासत समाप्ति की ओर बढ़ रही है। परंतु विचार के आधार पर, उद्देश्य के आधार पर और कारोबार के आधार पर अब जो नए परिवार बनने लगे हैं। वही परिवार भविष्य में रहेगें, उन्हीं में से एक परिवार भारतीय विकास परिषद है। और इस परिषद के साथ अमरता इसीलिए जुड़ी है। क्योंकि यह परिषद एक विचार की बुनियाद पर खड़ा है और विचार कभी मरता नहीं है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य ईश्वर की महानतम कृति है, और मनुष्य का मार्गदर्शन करने के लिए ईश्वर अपने प्रतिनिधि के रूप में संतों को भेजते हैं। उन्हीं प्रतिनिधियों में से एक पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज जी का वह अभिवादन करते हैं और अधिष्ठापन समारोह के नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस संस्था से जुड़े हैं कुछ भाव उद्देश्य और स्वार्थ लेकर। और स्वार्थ यह है कि इस संस्था से जुड़कर हम उस कर्ज की अदायगी कर पाए जोक आज समाज न हमें दिया है जब हम पैदा होते हैं तो हमारे ऊपर ईश्वर का कर्ज होता है, उसके बाद माता पिता का कर्ज होता है, फिर शिक्षकों का कर्ज, फिर संत महात्माओं का कर्ज होता है। परंतु हमें प्रयास करना चाहिए कि हम किसी ना किसी माध्यम से इस कर्ज की अदायगी कर पाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्तमान अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि नोएडा की भारतीय विकास परिषद की यह शाखा इसके उद्देश्यों पर चलते हुए कई कार्यों का क्रियान्वयन करेगी यह हमेशा संपर्क,सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण की भावना के साथ सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय विकास परिषद एक विशाल समुद्र के समान है। और उसकी यह स्वर्णिम शाखा एक बूंद के बराबर है। लेकिन वे सभी को आश्वासन देते हुए कहते हैं कि जिस तरह हमने पिछले वर्षों में हमारे अग्रजो के दिशा निर्देशन में अनेकों सामाजिक कार्य किए हैं, और आने वाले सत्र में अनेक कार्य जैसे महिलाओं व बच्चों के लिए स्किल कैंप, भारत को जानो कार्यक्रम, गौशालाओं में हवन, हरियाली तीज का कार्यक्रम, सुंदरकांड और रक्षाबंधन का कार्यक्रम, गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन और चिकित्सा कैंप आदि करने का प्रस्ताव रखा। अधिष्ठापन समारोह में 2023 -24 की कार्यकारिणी में अजय अग्रवाल को अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा को महासचिव, ओमप्रकाश बंसल को कोषाध्यक्ष, और स्मृति गुप्ता को महिला संयोजिका का पदभार सौंपा गया।।