सेक्टर -96 में बनेगा नोएडा प्राधिकरण का नया दफ्तर, जानें कैसा होगा नया दफ्तर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 अगस्त, 2023): नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 कार्यालय को सेक्टर 96 में स्थानांतरित करने की चर्चा जोरों पर है। सेक्टर 96 कि नोएडा अथॉरिटी की बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है। अभी हाल ही में नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ACEO, डीजीएम व अन्य अधिकारियों के साथ नोएडा/ ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर 96 में प्राधिकरण के ऑफिस हेतु निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया था।

हालांकि यह भी सामने आ रहा है कि बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल डेवलपमेंट में बहुत खामियां हैं, जैसे बिल्डिंग की फिनिशिंग, पिलर की स्थिति, डिजाइन, स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी नियमत: सही नहीं है। इन सभी में काफी ज्यादा सुधार और कुछ स्थलों पर पूर्ण बदलाव की आवश्यकता है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईआईटी दिल्ली को पत्र लिखा जाए वह स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी की रिपोर्ट को बताए गए बदलावों के अनुरूप उक्त बिल्डिंग की विजिट के उपरांत उन्हें प्रेषित किया जाए। जिसके उपरांत प्राधिकरण इस स्थल पर कार्य शुरू करेगा।।