नोएडा प्राधिकरण और एनजीओ के बीच हुई बैठक, शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए सराहनीय कदम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (26 अगस्त, 2023):  नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम. ने 25 अगस्त 2023 को नोएडा क्षेत्र के विभिन्न चौराहो पर भीख मांगने वाले बच्चों, निर्माण साइटों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं दिये जाने के संबंध में नोएडा क्षेत्र के इस फील्ड में काम करने वाले विभिन्न NGO के साथ बैठक किया ।जिसमें नोएडा प्राधिकरण की ओर से ACEO प्रभाष कुमार, उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी० सिंह परियोजना – अभियन्ता (जन स्वा)- विजय रावल परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-1), आर०के० शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा व उन्हें भोजन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

NGO द्वारा नोएडा के विभिन्न चौराहों एवं बाजारों में भीख मांगने वाले बच्चों का सर्वे कर उनकी संख्या एवं विवरण एकत्रित करने के निर्देश NGO को दिये ताकि क्षेत्रवार उनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में स्थल का चयन आदि की व्यवस्था की जा सके। इन बच्चों को विभिन्न सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एवं विभिन्न NGO के माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके। अतः इस सम्बन्ध में पुलिस के सहयोग से विभिन्न चौराहों एवं मार्किटों में भीख मांगने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ताकि भीख मांगने की प्रवृत्ती पर रोक लगाई जा सके।।