सुप्रीम कोर्ट में श्रीकांत त्यागी की याचिका खारिज, कोर्ट ने क्या कहा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (13 नवंबर, 2023): श्रीकांत त्यागी को एक महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुंह की खानी पड़ी है। सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा के लिए उन्होंने एक याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया।

आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ बदतमीजी और गाली गलौज करने के आरोपी हैं। श्रीकांत त्यागी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं, उनका कहना है कि उनके ऊपर हमला होने के आसार हैं। पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस बेला.एम.त्रिवेदी और जस्टिस एस.सी.शर्मा की पीठ ने कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं। पीठ ने कहा, ‘हम भारत के संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत यहां दिए गए फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं, अपील की विशेष अनुमति की याचिका खारिज की जाती है।’ श्रीकांत त्यागी ने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में दिए फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर पीठ ने यह सुनवाई की।