पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 2 फ़रवरी को नोएडा में होगा विश्व स्तरीय बर्ड फेस्टिवल ।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 जनवरी, 2024): पक्षी एवं उनके आवास के संरक्षण के लिए वन विभाग और शीविंग्स फाउंडेशन की ओर से गौतमबुद्धनगर में फरवरी को पक्षी महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने आज नोएडा में लंबी बैठक कर रूप रेखा तैयार की जिसमे शामिल हुए वन विभाग के गौतमबुद्ध नगर डीइफ़ओ पी के श्रीवास्तव , फारेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल चीफ कंज़र्वेटर सुनील चौधरी और शी विंग्स फाउंडेशन की टीम। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री मानननीय योगी आदित्यनाथ जी को संभावित आमन्त्रण दिया जा रहा है। । बच्चों से लेकर बड़ों ने पक्षियों के इस मेले में अपनी सहभागिता के लिए रुचि दिखायी है। इस कार्यक्रम के उत्साह को बढ़ाने के लिए विभीन स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी बुलाया जायेगा और उन्हें बहुत सारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा। इससे पहले शिविंग्स फाउंडेशन के साथ कई लोगों ने वेटलैंड बचाने को लेकर संकल्प भी लिया और पक्षियों के संसार के बारे में जानकारी देने का प्रण लिया । किस बर्ड का क्या नाम है और उसकी क्या खासियत है यह सब जानकरी भी आपको यहाँ मिलेगी ।देश की विभिन्न जगहों से पक्षी विशेषज्ञों , बॉलीवुड , मीडिया , पर्यावरण के बड़े चेहरे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम को शोरशार से दूर प्रकृति के बीच सूरजपुर वेटलैंड में आयोजित किया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल के आयोजन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर सूरजपुर वेटलैंड को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। शिविंग्स फाउंडेशन की कई टीमों ने आज वन विभाग के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में इसकी रूप रेखा तैयार की । पक्षी प्रेमियों की ओर से पक्षियों की फोटो पेंटिंग लगाई जाएगी । साथ ही पक्षी विशेषज्ञों की अगुवाई में विभिन्न प्रांतों से आने वाले