राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राममय हुई नोएडा भाजपा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 जनवरी 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान से मंदिर के गर्भगृह में रामलला को प्रतिष्ठित किया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक संक्षित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर परिसर में मौजूद साधु-संतों और वीआईपी मेहमानों को संबोधित किया। इसी शुभ अवसर पर आज भाजपा नोएडा द्वारा अनेकों मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सांसद डॉ महेश शर्मा सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 120 में मौजूद रहे और उसके बाद वो दनकौर और खुर्जा में कई अन्य मंदिरों में गए। जहां उन्होंने हवन और मंदिरों में पूजा- अर्चना की। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने भी सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 में उपस्थिति दर्ज की व नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 में मौजूद रहे। नोएडा की प्रभारी और राज्यसभा सांसद कांता कर्दम सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 39 में उपस्थित रही। राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल प्राचीन शिव मंदिर सुल्तानपुर में रहे, वही नवाब सिंह नागर द्वारकाधीश मंदिर भंगेल में रहे। ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता बालाजी मंदिर सेक्टर 126 में रहे, जहां से लाइव टेलीकास्ट भी चला और वहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की।

आज क़रीब 20 मंदिरों में अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया जहां सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर इस शुभ अवसर का आनंद लिया। इसके साथ ही मंदिरों में भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

आज के इन सभी कार्यक्रमों में बिमला बाथम, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, राकेश शर्मा, जुगराज चौहान, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, उपाध्यक्ष श्रीमती गिरजा सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, महेश अवाना, मण्डल अध्यक्ष पंकज झा, कल्लू सिंह, गोपाल गौड़, अमित त्यागी, उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, नीरज चौधरी, अमित नागपाल, अजीत पांडेय, शिवानी शरद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।