नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ा इजाफा, लंबी छलांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 जनवरी 2024): नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि प्रतिदिन लोगों के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए नोएडा मेट्रो नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

न्यू डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। जिससे कम्यूटर्स को आने वाले समय में और अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके, साथ ही आवागमन सुचारू रूप से हो सके। वर्ष 2019 में प्रतिदिन नोएडा मेट्रो से सफर करने वाली कम्यूटर्स की संख्या 18,516 थी जो 2020 में घटकर 12576 रह गई थी परंतु एक लंबे उछाल के बाद 2023 में इसकी संख्या 45,881 दर्ज की गई।

नोएडा प्राधिकरण से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2022 से 2023 के बीच करीब 15,000 यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर लोकेश एम के द्वारा इन आंकड़ों को जारी किया गया है।