नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने एनिमल शेल्टर में सुधार हेतु दिए कई अहम निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02 फरवरी 2024): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने एनिमल शेल्टर सेक्टर-94 के संचालन की समीक्षा की। जिसमें कई अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें एसपी सिंह, आरके शर्मा एवं All Creatures Great & Small की प्रतिनिधि अंजली गोपालन, हाऊस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के प्रतिनिधि संजय महापात्रा, वसुन्धरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि गौरव घर एवं एनिमल शैल्टर के डिजायन हेतु कनसल्टेन्ट उपस्थित रहे।

सेक्टर-94 में संचालित एनिमल शेल्टर की शेडों, भवनों, ऑपरेशन थियेटर एवं भूसा गोदाम के पुनः निर्माण के संबंध में प्रजेन्टेशन कनसल्टेन्ट मेघा अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें ड्रेनेज व्यवस्था, लाईटिंग व्यवस्था में सुधार करने हेतु सीईओ द्वारा कहा गया। एनिमल शेल्टर के सभी जानवरों एवं पक्षियों के समयानुसार ईलाज, खान-पान व उनके नियमित जाँच आदि का रिकार्ड देखा गया तथा प्रति सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-34, 50, 93 व 135 में डॉग शेल्टर के स्ट्रीट डॉग्स के इलाज, एग्रेसिव बाईटिंग स्ट्रीट डॉग्स को ट्रेनिंग व उपचार, स्ट्रीट डॉग के एन्टी रेबीज वैक्सीनेशन किये जाने हेतु निर्मित किये गये थे। उन चारों डॉग शेल्टर के संचालन हेतु 02 एजेन्सी हाऊस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के प्रतिनिधि संजय महापात्रा, वसुन्धरा एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि गौरव घर द्वारा अपना प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।