नोएडा में सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन, डीएम ने जनपद वासियों से की ये अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 फरवरी 2024): नोएडा के शिल्प हॉट में आज सरस आजीविका मेला 2024 का उद्घाटन हुआ। इस मेले में 28 राज्यों की महिलाओं की हस्तकला का अनूठा संगम देखने को मिला। इससे लाखों महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सरस आजीविका मेले में जनपद वासियों, विद्यालयों, और संस्थानों से सभी राज्यों की संस्कृति और हस्तकला से रूबरू होने की अपील की। मेला 16 फरवरी से 04 मार्च तक चलेगा।

इस मेले में भारतीय खाद्य के राजस्थान, बिहार, पंजाब, तेलंगाना, और अन्य राज्यों के पकवानों का आनंद भी लिया जा सकेगा। इसके साथ ही, हस्तकला, हैंडलूम, और बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम भी होंगे।।

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।