अप्रैल से नॉएडा में दोनों सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य, 1 अप्रैल से होगा चालान!

दिल्ली के तर्ज पर अब यूपी के हाईटेक जिला गौतम बुद्ध नगर में अब जल्द ही दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे बिना हेलमेट पहने सवारी का चालान होगा | आपको बता दे की जिले में अभी तक बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालक का चालान किया जाता है , लेकिन अब एक अप्रैल से दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे बिना हेलमेट पहने सवारी का चालान किया जाएगा , भले ही वह सवारी महिला हो या पुरुष | दरसल ये प्रक्रिया तीन माह पहले शुरू होनी थी क्योकि इस मामले में पहले से ही शासनादेश आ चुके है , लेकिन अधिकारीयों ने इस शासनादेश का पालन शुरू नहीं किया | साथ ही अब इस प्रक्रिया शुरू करने से पहले जिले के लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा , अगर फिर भी इस आदेश का पालन नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ चालान की प्रक्रिया शुरू होगी | दरसल सड़क हादसों में रोजाना मौते हो रही है और बिना हैटमेट पहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होतो जा रही है | वही इस मामले में परिवहन विभाग का कहना है की अभी दो महीने में दोपहिया वाहन चालकों और मालिकों को इस विषय में जागरूक किया जाएगा | साथ ही एक अप्रैल से दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे बिना हेलमेट पहने सवारी का भी चालान किया जाएगा |