नॉएडा : जीआईपी मॉल पर 14 करोड़ का बकाया , जल्द कटेगा पानी का कनेक्शन

नोएडा : नॉएडा शहर में कारोबारी लोग सुविधा के नाम पर बिजली पानी सब समय पर चाहते है लेकिन बिजली पानी का बिल कोई नहीं भरना चाहता है। लेकिन अब नॉएडा अथॉरिटी का सब्र का बांध टूट गया है और अब बिजली पानी के बकायेदारों पर नकेल कसने का काम कर दिया है। पहले कारवाई करते हुए बिजली बिल के बकायेदारों को नोटिस दिया फिर नकेल कसते बाकयदारो से वसूली की गयी। अब अथॉरिटी ने पानी के बकाएदारों में भी सिंकंजा कसना शुरू कर दिया है , पहले पानी के बाकयदारो को नोटिस भेजा था। फिर सभी लोगो को मीटिंग के लिए बुलाया था जिसमे कोई समाधान नहीं निकला है। अब सबसे बड़े बकाएदार जीआईपी मॉल है जिस पर तक़रीबन 14 करोड़ का पानी का बिल है , जो अभी तक जमा नहीं कराया है अब जीआईपी मॉल के पानी का कनेक्शन काटने की तैयारी है। अथॉरिटी का कहना है कि मीटिंग के बाद भी पानी का बिल जमा करने पर बात नहीं बन रही है। इसके चलते अब इसका कनेक्शन भी काटा जाएगा।

नोएडा अथॉरिटी के 28 करोड़ रुपये के पानी के

बकाएदारों में करीब 14 करोड़ का बिल अकेले जीआईपी मॉल पर है लेकिन इस बिल में कुछ विवाद होने की वजह से कनेक्शन नहीं काटा गया था और लगातार बैठक चल रही थी। अथॉरिटी प्रॉजेक्ट इंजीनियर (जल) एस सी अरोड़ा का कहना है कि मीटिंग के बाद भी बात नहीं बन पा रही है इसके चलते अब जीआईपी मॉल का भी पानी का कनेक्शन काटा जाएगा। अगले दो-तीन दिन में ही इस बारे में कार्रवाई होगी। इसके अलावा अब तक काटे गए पानी के 38 कनेक्शन में से बकाएदारों ने करीब 48 लाख रुपये जमा कर दिया है। अन्य पर भी जल्द कार्रवाई करने की तैयारी है।