शहदरा में हो सकता है नॉएडा के गाँवों का पह ला ओपन एयर जिम.

नॉएडा – लम्बे समय से गाँवों के लिए सेक्टरों के सामान सुविधा की मांग रखने वाली संस्था नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) के संस्थापक श्री रंजन तोमर द्वारा मांगी गई आर टी आई में यह खुलासा हुआ है के नॉएडा के गाँवों में सबसे पहला ओपन एयर जिम ग्राम शहदरा में बनने जा रहा है , इसके लिए पत्रावली अनुबंध बनने की प्रक्रिया चालू हो चुकी है , जन सूचना अधिकारी (नॉएडा ,उद्यान ) द्वारा दिए गए जवाब में दो बातें स्पष्ट हुई हैं ,पहला तो यह के किन सेक्टरों में ओपन एयर जिम लगा दिए गए हैं , और कितनों में अभी कार्य शेष है , इसके जवाब में प्राधिकरण के उद्यान विभाग खंड तृतीय के हवाले से बताया है के सेक्टर 93 ए में एक्सप्रेस व्यू पार्क में ऐसा जिम बना दिआ गया है एवं सेक्टर 92 एवं 93 बी में ओपन जिम लगाने हेतु अनुबंध गठित हो गया है , दूसरा सवाल यह था के नॉएडा के किन किन गाँवों में जिम लगाए जा चुके हैं अथवा जाने हैं , इसके जवाब में प्राधिकरण कहता है के ग्राम शहदरा में ओपन जिम लगाए जाने हेतु पत्रावली अनुबंध बनने की प्रक्रिया में है !

यह खबर गाँव वालो के सुकून देने वाली ज़रूर लगती है लेकिन देखना यह होगा के प्राधिकरण कितनी जल्दी और भी गाँवों में जिम का अनुबंध तैयार कर उन्हें बनाने का प्रयास करेगा, ख़ास तौर पर जब नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह ने नोवरा संस्था की इस मांग का समर्थन पहले ही कर दिया है। साथ ही नॉएडा के गाँवों में सार्वजानिक शौचालयों की कमी के बारे में प्राधिकरण को सोचना होगा ,जिसकी मांग ग्रामवासी बार बार करते रहे हैं !