CHIKANGUNIYA AYURVEDIC CAMP IN NOIDA

-:चिकनगुनिया-डेंगु पीड़ितों के लिये आयुर्वेदिक कैम्प:-

राजस्थान कल्याण परिषद, नोएडा के तत्वाधान में राजस्थान के प्रमुख आयुर्वेदिक कालेज आयुर्वेदिक विश्व भारती, सरदारशहर के सहयोग से रविवार, 16 अक्टूबर 2016 को चिकनगुनिया व डेंगू का आयुर्वेदिक पद्धति से निदान व चिकित्सा का एक दिवसीय कैंप नोएडा में निम्न दो स्थानों पर अलग-अलग समय पर आयोजित किया गया है

प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर, C-41, सेक्टर 12, नोएडा

सांय 3:30 बजे से 5:30 बजे तक
स्थान: सनातन धर्म मंदिर, सी ब्लाक, सेक्टर 19, नोएडा

निदान, चिकित्सा एवं दवाएँ मुफ्त दी जायेगी।चिकनगुनिया के कारण दर्द से पीड़ित इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

नोट: कैम्प के बाद रोगियों को परामर्श व दवा मंगलवार एवम् शनिवार संध्या 6:30 बजे से 7:30 बजे तक देने की व्यवस्था है।. पवन शर्मा, उपाध्यक्ष, राजस्थान कल्याण परिषद, नोएडा