नवरत्न फाउंडेशन्स का 17वां वार्षिकोत्सव 12 मई को, तमाम प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का 17वां वार्षिकोत्सव समर्पण आगामी 12 मई को नोएडा सेक्टर 6, बी 110 स्थित इंदिरा कला केंद्र में शाम 6 बजे से  आयोजित किया जाएगा। सुर, संगीत, नृत्य से सुसज्जित इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों को पारम्परिक रूप से सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इंडो वेस्टर्न स्टाइल में सजी इस सांस्कृतिक संध्या में कला सागर डांस इंस्टीट्यूट, कल्पना कला केंद्र, ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड परफार्मिंग आर्ट्स, मधुलिका डांस एकाडमी, डैज़ल स्टार अकादमी की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगी। मंच का संचालन बेहतरीन आवाज की मल्लिका व उद्घोषिका अनीता भलवार करेंगी।नवरत्न फाउंडेशन्स संस्थापक व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समर्पण के आयोजन से सम्बंधित आवश्यक तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें अंतिम रूप दे दिया गया है जिसके क्रियान्वयन में नवरत्न टीम बेहद सक्रियता के साथ प्रयासरत है।
सराहनीय कार्यो के बल पर समाज मे लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच चुकी नवरत्न फाउंडेशन्स ने संस्था से जुड़े लोगों सहित आम जनमानस के लिए खास व्यवस्था की है। आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण समयाभाव में भी घर बैठे समाजप्रेमी व कला प्रेमी इस लोकप्रिय वार्षिकोत्सव का लुफ्त उठा सके इसके लिए नवरत्न की डिजिटल टीम ने www.navratan.org वेबसाइट पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों को समर्पित इस सुरमयी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की है। निश्चित समय से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का आनन्द घर बैठे भी उठाया जा सकता है।
नवरत्न का “समर्पण”
===============
✍अनिल कुमार श्रीवास्तव
सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी सदैव समाज को संवारने के निमित्त सक्रिय रहते हैं। सामाजिक विकास की गति बढ़ाने के लिए उनके भी उत्साह का संचार होना चाहिए ताकि वो पूरे मनोयोग से समाज की दशा व दिशा बदल सकें। इस विचार से प्रेरित होकर लगभग 16 वर्ष पूर्व प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपने वार्षिकोत्सव का नाम समर्पण रख कर समर्पित समाजसेवियों को सम्मानित करने का सिलसिला जो बदस्तूर जारी किया वो आज भी हर वर्ष मई महीने में देश भर के समाजसेवियों में एक नया जोश व नई चेतना पैदा कर जाता है।
समाज को शाब्दिक तौर पर देखे तो तीन अक्षरों स, मा, ज से मिलकर बना है इसका अर्थ निकलता है “सभ्य मानव जगत”।
जागरूकता व शिक्षा भरे कदमो से मानव जगत में सभ्यता का सन्देश देती इस संस्था का उदय सामाजिक विकास के उद्देश्य से हुआ था। प्रतिभा विकास, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सक्रियता के साथ साथ लोगो को जागरूक भी कर रही है।
वृक्षारोपण, स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम चला कर स्वच्छ समाज, स्वस्थ्य समाज, विकसित समाज की परिकल्पना साकार करने में महती भूमिका निभा रही है। नवरत्न संस्थापक व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के सामाजिक विकास सम्बन्धी विचारों में गुथी नवरत्न माला रूपी नवरत्न टीम आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का सहारा बन जाती है तो अनदेखी प्रतिभाओ को तलाशकर तराशकर उन्हें यथोचित पटल पर पहुंचाने के लिए पूरे साल देखी जा सकती है। सामाजिक विकास में और अधिक तेजी लाने के उद्देश्य से समाजसेवियों में वैचारिक प्रवाह कर रचनात्मक तरीके से 16 वर्ष पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाजसेवियों के सराहनीय कार्यो को समर्पित कार्यक्रम समर्पण का शुभारम्भ कर नवरत्न फाउंडेशन्स ने सामाजिक विकास का आगाज अनोखे अंदाज में किया था।तब से हर वर्ष अलग अलग क्षेत्रो में सामाजिक विकास की अलख जला रहे समाजसेवियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस समर्पण कार्यक्रम में सम्मानित व पुरस्कृत किया जाता है।
अब तक समूचे देश से सैकड़ो समर्पित समाजसेवी सम्मानित किए जा चुके हैं जो पुरस्कृत होने के बाद दोगुने उत्साह के साथ समाज सेवा के कार्यो में समर्पित भाव से लगे हुए हैं।समर्पण में सम्मान के लिए चयनित समाजसेवियों का चयन नवरत्न की जूरी कमेटी करती है।अलग अलग क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कर रहे समाजसेवियों की उपलब्धियों पर बारीकी से नजर डालकर टीम देश भर के तमाम समाजसेवियों में से लगभग दर्जन भर नाम विभिन्न पुरस्कारों के लिए फाइनल करती है।प्रमुख नवरत्न पुरस्कार इस प्रकार हैं… एफ बी निगम मेमोरियल एवार्ड, एस एस गोयल मेमोरियल अवार्ड, सरदार भाग सिंह मेमोरियल एवार्ड, श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल एवार्ड, आकाश सक्सेना मेमोरियल यंग एचीवर एवार्ड, श्रीमती सोनिया कोहली सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, श्री जे बी जयरथ मेमोरियल एवार्ड, श्रीमती सरोज भाटिया मेमोरियल एवार्ड, श्री कुंवर स्वरूप भटनागर मेमोरियल एजुकेशनल एवार्ड, श्रीमती गीता शर्मा लाइव लाइफ किंग साइज एवार्ड, चित्रांश ओम प्रकाश कमठान शिक्षा एवार्ड।
वार्षिकोत्सव के दौरान सम्मान समारोह के बीच विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से मौजूद अतिथियों व आयोजको को मंत्रमुग्ध करती नजर आती हैं।सुर ताल की थाप पर थिरकते कदम, लम्बी आलापों के साथ निकलते सुर, व गीत संगीत से भरा सुरमयी वातावरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्मोहित कर देता है।