तेज बारिश के साथ पड़े ओले, लोगों को गर्मी से मिली निजात, किसानो के चेहरे मुरझाए

तेज बारिश के साथ पड़े ओले, लोगों को गर्मी से मिली निजात, किसानो के चेहरे मुरझाए
बादलों की हलचल ने तेज गर्मी का सामना कर रहे नोएडावासियो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान। नोएडा में आज सुबह से आसमान में बादल छाएं हुए हैं। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में बारिश ने सोने पर सुहागे का काम किया है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं तेज बारिश ने किसानो के चेहरे से मुस्कान उड़ा दी है।
बौछारों के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है और गर्मी से पेड़ और पौधे मुरझाने लगे थे, उन्हें बारिश से संजीवनी मिली है। वहीं दूसरी तरफ बारिश से किसानों के माथे पर चिंता  की लकीर पड़ गई है। इस समय गेहूं की निकासी का काम चल रहा है। जिससे बारिश गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है।
पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी। लेकिन मंगलवार बुधवार को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। सड़कों पर पानी भरा होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। पार्को में लगे पेड़-पौधों से धूल मिट्टी हटने से भी रौनक लौट आई है।
वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज सुबह तेज हवाओं के साथ धुआंधार बारिश हुई साथ ही साथ यहां भारी मात्रा में ओले भी गिरे।