ओएलएक्स पर कार खरीदने के नाम पर 49 हजार ठगे

नोएडा। ओएलएक्स के जरिये कार खरीदने के नाम पर 49 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने एडवांस रकम देने के लिए गूगल पे ऐप रिक्वेस्ट भेजकर पीड़ित के खाते से रकम निकाल ली। सेक्टर-100 निवासी रोहित अवस्थी ने सेक्टर-39 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स का सहारा लिया था। बीते बुधवार को एक युवक ने उन्हें कॉल कर कार खरीदने की इच्छा जताई। आरोपित ने खुद को कानपुर में तैनात भारतीय सेना का जवान बताते हुए कार की 4.80 लाख रुपये कीमत एक सप्ताह बाद आकर देने की बात की। इससे पहले उसने एडवांस के तौर पर कुछ रकम देने के लिए गूगल पे ऐप पर मनी ट्रांसफर की रिक्वेस्ट भेजने की बात की। पीड़ित उसके झांसे में आ गया और गूगल पे ऐप पर आई रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद फोन पर खाते से 49 हजार रुपये निकलने का मेसेज आने पर उसे ठगी का अहसास हुआ।