नोएडा में अमोनिया गैस के रिसाव से आसपास इलाकों में मचा हड़कंप , लोगों को साँस लेने में दिक़्क़त

नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी में आज दोपहर अमोनिया गैस के रिसाव से आसपास इलाकों में भी हड़कंप मच गया। वही इस मामले की सुचना दमकल विभाग को दी गई |

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद कर दिया है। बावजूद इसके आसपास के इलाके के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

पुलिस बल के साथ दमकल की कई गाड़ियां अब भी कंपनी में मौजूद हैं और किसी बवाल या फिर अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है।

आपको  बता दें कि अमोनिया एक तीक्ष्ण गंध वाली रंगहीन गैस है। यह हवा से हल्की होती है तथा इसका वाष्प घनत्व 8.5 है। यह जल में अति विलेय है। अमोनिया के जलीय घोल को लिकर अमोनिया कहा जाता है यह क्षारीय प्रकृति का होता है।

यूरिया, अमोनियम सल्फेट, आदि रासायनिक खादों को बनाने में अमोनिया का उपयोग किया जाता है। बर्फ के कारखाने में शीतलक के रूप में अमोनिया का उपयोग किया जाता है। थोड़ी ‘यादा मात्रा में अमोनिया सूंघने पर जान जा सकती है। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी इसका बड़ा उदाहरण है।