नोएडा टेंडर घोटाले मामले में 3 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नोएडा :– नोएडा टेंडर घोटाले के आरोपित यादव सिंह को डासना जेल से लाकर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। केस की आरोपित बबीता और प्रदीप गर्ग हाजिर नहीं हुए। दोनों की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया।

अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हुए। गवाही के लिए नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमन कोर्ट में पेश हुए। उनसे बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह की। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख लगाई है।

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण में टेंडर घोटाला होने की शिकायत सीबीआई को मिली थी। सीबीआई ने मामले की जांच की थी। जांच में करोड़ों रुपये का घोटाला होना पाया गया था।

इसके बाद सीबीआई ने नोएडा प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर यादव सिंह समेत 11 लोगों और 3 कंपनियों को आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। साथ ही इस केस में गवाही के लिए नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमन कोर्ट पहुंचे। उनसे बचाव पक्ष के वकीलों ने जिरह की। जिरह के दौरान पूछे गए सवालों के उन्होंने जवाब दिए।